सिडनी टेस्ट में मिली करारी शिकस्त के बाद भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद भारतीय टीम को आड़े हाथों लिया। साथ ही इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह का बहुत अधिक उपयोग करने को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया।
भारतीय टीम की BGT में हार पर भड़के हरभजन सिंह
भारत को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कई बल्लेबाज अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। हालांकि गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने अकेल दम पर भारत को सीरीज में बनाए रखा। इस बीच BGT खत्म होने के बाद भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने टीम इंडिया की कड़ी आलोचना की। साथ ही कहा कि टीम ने ऑस्ट्रेलिया में जसप्रीत बुमराह को गन्ने की तरह निचोड़ दिया।
इस सीरीज के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि "मन उदास है। टीम इंडिया से काफी उम्मीदें थी। टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद थे लेकिन नाम बड़े दर्शन छोटे निकले। शुरुआत में लग रहा था कि भारत मेजबान टीम पर हावी रहेगा। ऑस्ट्रेलिया से पहले भारतीय टीम ने घर पर कीवी टीम से सीरीज गंवाई थी। हमने उस सीरीज में घर पर गंदी पिचें बनाई, जो पिछले कई सालों से बन रही है। कई लोगों को इससे चिढ़ होती है जब में भारत की स्पिन पिचों के बारे में बात करता हूं। जब आपको गंदी पिचों पर जीतने की आदात पड़ जाती है तो अच्छी पिचों पर समझ नहीं आता कि क्या करना है। जिसके चलते भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर बुरी तरह फ्लॉप रहें।"
हरभजन सिंह ने आगे कहा कि " पूरी सीरीज में जसप्रीत बुमराह इकलौता गेंदबाज रहा जो पूरी तरह छाया रहा। उन्हें गन्ने की तरह निचोड़कर रस निकाल लिया। ट्रेविस हेड आए तो बुमराह को गेंद और मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ आए तो बुमराह को गेंदबाजी। अरे भाई अकेला बुमराह कितनी गेंदबाजी करेगा। बुमराह का ऐसा हाल हो गया कि सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में वह गेंदबाजी के काबिल ही नहीं रहे। बुमराह ने अकेले अपने दम पर भारत को सीरीज में इतना लंबा खींच लिया। अगर बुमराह इस दौरे पर नहीं होते तो भारत 5-0 से सीरीज हार सकता था।" गौरतलब है कि इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबीज करते हुए 32 विकेट अपने नाम किए।