pat cummins confirms australia s playing xi for pink ball test match boland replaces hazlewood sportstiger

एडिलेड में मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। एडिलेड ओवल में खेले जाने वाले इस पिंक बॉल टेस्ट मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियन कप्तान पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलियन प्लेइंग इलेवन की पुष्टी कर दी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमिंस ने जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को टीम में शामिल किए जाने को लेकर खुलासा किया है। 

जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड का खेलना तय 

पैट कमिस ने एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की पुष्टि की है। उन्होंने बताया है कि चोटिल जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड लेंगे। मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ एडिलेड ओवल में 6 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे बीजीटी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन की भी पुष्टि की। चोटिल जोश हेजलवुड की जगह तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को भारत के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। इसके अलावा, पर्थ में पहला टेस्ट खेलने वाली प्लेइंग इलेवन में कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है।​​​​​

पैट कमिंस ने बताया ऑस्ट्रेलिया का अगला टारगेट 

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने एडिलेड में भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट से एक दिन पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। मेजबान टीम को पर्थ में पहले टेस्ट में 295 रन से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में पिंक बॉल से खेला जाएगा। कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताब और वनडे वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था। लेकिन उनकी कप्तानी में मेजबान टीम ने भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई। ऐसे में एडिलेड टेस्ट में मेजबान टीम उसी मंशा से उतरेगी। 

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बयान देते हुए पैट कमिंस ने कहा कि "मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम के आधे हिस्से ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीती है और खिलाड़ी मौजूदा सीरीज में इस ट्रॉफी को हर हाल में जीतने की मंशा से मैदान पर उतरेंगे " गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 2014-15 में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती थी।

 

एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन :

नाथन मैकस्विनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।