Pat Cummins press conference

Credits: X

मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा रोमांचक मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। खेले जाने वाले इस पिंक बॉल टेस्ट मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियन कप्तान पैट कमिंस में टीम में फूट की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए कमेंटेटर्स को लताड़ लगाई है। 

ऑस्ट्रेलियन टीम में फूट पर कमिंस ने तोड़ी चुप्पी 

दरअसल ऑस्ट्रेलियन कप्तान पैट कमिंस से एडिलेड में खेले जाने पिंक बॉल टेस्ट मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में ड्रेसिंग रूम के अंदर खिलाड़ियों के बीच फूट की खबर को लेकर सवाल किया गया था। जिसका धैर्यपूर्वक जवाब देते हुए कमिंस ने कमेंटेटर्स को लताड़ लगाई है। पर्थ टेस्ट में मेजबान टीम को मिली 295 रनों की करारी शिकस्त के बाद एडम गिलक्रिस्ट और सुनील गावस्कर समेत कई कमेंटेटर्स ने पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन जोश हेजलवुड के बयान के बाद ऑस्ट्रेलियन टीम में फूट की बात पर अपनी राय प्रकट की थी। 

उसी बात को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए गए सवाल का जवाब देते हुए पैट कमिंस ने कहा कि " ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में सबकुछ ठीक है। कुछ कमेंटेटर्स ने पूरी बात को 100 प्रतिशत गलत समझा। हम हमेशा की तरह अपनी तैयारियां पुख्‍ता कर रहे हैं। टीम में माहौल अच्‍छा है। जब चीजें सही नहीं होती तो पर्याप्‍त कमेंटेटर्स आपका समर्थन करते हैं, लेकिन कुछ सुर्खियां बनाने की कोशिश करते हैं। हम ऐसी बातों पर ध्‍यान नहीं देते। हम अपनी तैयारियों पर ध्‍यान देते हैं। खुद को जीत दिलाने के लिए सर्वश्रेष्‍ठ अवसर देते हैं।" 

 

गौरतलब है कि पिंक टेस्ट बॉल टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एकमात्र बदलाव किया है। चोटिल जोश हेजलवुड की जगह तेज गेंदबाज स्कॉट बौलेंड को भारत के खिलाफ एडिलेड टेस्ट के लिए टीम में जगह दी गई है। वहीं मिचेल मार्श इस मुकाबले में बतौर बल्लेबाज टीम में शामिल किए गए हैं। मेडिकल टीम की राय के चलते वह पिंक बॉल टेस्ट में गेंदबाजी नहीं कराएंगे।