ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच जारी एडिलेड ओवल टेस्ट मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्म्द सिराज और ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड के बीच गर्मागर्म झड़प देखने को मिली। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस बीच मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेड ने सिराज के साथ हुई झड़प पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है।
सिराज के साथ हुई झड़प पर ट्रेविस हेड ने तोड़ी चुप्पी
दरअसल एडिलेड ओवल में खेले जा रहे डे-नाइट पिंक बॉल टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 140 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने में योगदान दिया। हालांकि इस दौरान मोहम्मद सिराज ने पारी के 81वें ओवर में शुरुआती दो गेंदों पर बड़े शॉर्ट लगाने वाले हेड को ओवर की चौथी गेंद पर क्लीन बोल्ड करके भारत को बड़ी सफलता दिलाई। इस दौरान सिराज ने आक्रामक रूप में जश्न मनाते हुए हेड को मैदान से बाहर जाने का इशारा किया। तब हेड ने भी सिराज को कुछ कहा और मैदान से चलते बने।
इस बीच मैच के बाद प्रेस कॉन्प्रेंस में ट्रेविस हेड ने इस वाकये पर चुप्पी तोड़ते हुए जवाब दिया। दरअसल पत्रकार ने इस बारे में हेड से सवाल किया तो उसका जवाब देते हुए हेड ने कहा "मैंने कहा कि सिराज ने अच्छी गेंदबाजी की, जब उन्होंने मुझे गुस्से में देखा और बाहर की ओर जाने इशारा किया तो मुझे थोड़ा गुस्सा आया। जिस तरह से हुआ उससे थोड़ा निराश हूं। अगर वे इस तरह से रिएक्ट करना चाहते हैं और इस तरह से वे खुद को परजेंट करना चाहते हैं, तो ऐसा है चाहे वह हो"।
मैच की बात करें तो दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर मजबूत पकड़ बनाते हुए भारत के पांच बल्लेबाजोंं को दूसरे दिन के अंत तक 128 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया।