मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड के एडेलिड ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इस पिंक बॉल टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम इलेवन को पिंक बॉल अभ्यास मैच में 6 विकेट से हारकर जीत दर्ज की थी। इस बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह फैन को ऑटोग्राफ दे रहे हैं। इस दौरान एक फैन चिल्लाकर कहता है कि वह उनका दस बरस से इंतजार कर रहा है।
दस बरस बाद फैन को मिला रोहित शर्मा का ऑटोग्राफ
पर्थ टेस्ट में टीम से बाहर रहने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 1 दिसंबर को ऑस्ट्रेलियाई पीएम इलेवन के खिलाफ खेले गए पिंक बॉल प्रैक्टिस मैच में भारतीय टीम की अगुवाई की। इस मुकाबले में भारत ने पीएम इलेवन को 6 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना विजय रथ जारी रखा। मैच के बाद ड्रेसिंग जाते रोहित शर्मा ने फैंस को ऑटोग्राफ दिया। इस दौरान रोहित शर्मा का एक जबरा फैन नजर आया।
दरअसल एक फैन पिछले दस बरस से रोहित शर्मा से मिलने का इंतजार कर रहा था। ऐसे में कैनबरा में खेले गए अभ्यास मैच के बाद उस फैन का इंतजार खत्म हुआ। रोहित शर्मा के ऑटोग्राफ देते समय फैन ने चिल्लाते हुए कहा कि "रोहित भाई प्लीज 10 साल हो गए यार" रोहित ये सुनकर हंसते हैं और ऑटोग्राफ देने के बाद दूसरी तरफ जाते हैं और उस फैन के एक दशक के इंतजार को खत्म करते हैं। रोहित एक छोटे से बैट पर उसको ऑटोग्राफ देते हैं।
इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बीसीसीआई ने खुद अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर वायरल वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है "आख़िरकार एक दशक का इंतज़ार ख़त्म हुआ। एक फैन ने इसके लिए 10 साल तक इंतजार किया था। ऑटोग्राफ और कल उनका भाग्यशाली दिन था😊" बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से 10 के बीच एडिलेड में पिंक बॉल से खेला जाएगा।