भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला गया। खेले गए इस रोमांचक पिकं बॉल टेस्ट मुकाबले में मेजबान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर सीरीज में 1-1 की बराबरी की। इस मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड के बीच तीखी बहस देखी गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अब इस मामले पर ट्रेविस हेड के बाद मोहम्मद सिराज ने भी चुप्पी तोड़ी है।
ट्रेविस हेड के साथ नोकझोंक पर सिराज ने तोड़ी चुप्पी
एडिलेड पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन, ट्रेविस हेड और मोहम्मद सिराज के बीच तीखी नोकझोंक हुई। यह वाकया ओवर के 81वें ओवर के दौरान हुआ जब सिराज ने शानदार गेंद पर हेड को क्लीन बोल्ड किया। उसके बाद सिराज ने ट्रेविस हेड को मैदान से बाहर जाने का इशारा किया था। हालांकि उस दौरान हेड ने भी सिराज कुछ कहा था।
जो वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है। हालांकि मैच के बाद हेड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि मैंने सिराज से 'वेल बॉल' कहा था। हालांकि सिराज को समझने में कुछ गलतफेमी हो गई। इस बीच मैच के तीसरे दिन की शुरुआत से पहले हरभजन सिंह से बात करते हुए मोहम्मद सिराज ने हेड के दावों का खंडन किया है। हरभजन सिंह से बातचीत के दौरान सिराज ने एक चौंकाने वाला दावा किया कि हेड की ओर से कुछ भी दोस्ताना नहीं हुआ था।
उन्होंने कहा, "मुझे उसके साथ गेंदबाजी करने में मजा आ रहा था। यह एक अच्छी लड़ाई थी क्योंकि उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। जब कोई बल्लेबाज आपको अच्छी गेंद पर छक्का लगाता है, तो बुरा लगता है। इससे मुझे ऊर्जा मिली। उसे आउट करने के बाद मैंने जश्न मनाया। फिर उसने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया। आप टीवी पर भी देख सकते हैं। शुरू में, यह मेरा उत्सव था। मैंने उससे कुछ नहीं कहा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने गलत बात कही। उसने झूठ बोला। नोवे ने कहा कि अच्छी गेंदबाजी की। हम सभी का सम्मान करते हैं। मैं हमेशा सभी का सम्मान करता हूं क्योंकि क्रिकेट सज्जनों का खेल है। ट्रेविस हेड की हरकतें गलत थीं। मुझे अच्छा नहीं लगा "।
गौरतलब है कि हेड के साथ झड़प के बाद ऑस्ट्रेलियाई भीड़ ने सिराज की गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दौरान जमकर हूटिंग की थी।