भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया की बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में 6 दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जाएगा। खेले जाने वाले इस डे-नाइट मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा वापसी करने वाले हैं। वहीं चोट के चलते पर्थ टेस्ट से बाहर हुए शुभमन गिल का भी एडिलेड में खेले जाने वाले इस पिंक बॉल टेस्ट मैच में खेलना तय है। हालांकि इनकी वापसी के बाद केएल राहुल की बैटिंग पोजिशन को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि मैच के पूर्व हुई प्रेस कॉन्प्रेंस में भारतीय कप्तान ने बड़ा खुलासा कर दिया है।
केएल राहुल की बैटिंग पोजिशन पर रोहित शर्मा का खुलासा
भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल में खेले जाने वाले पिंक बॉल टेस्ट मुकाबले में रोहित शर्मा भारतीय टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे। इस मुकाबले में रोहित की वापसी के बाद केएल राहुल की बैटिंग पोजिशन को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि मैच से एक दिन पहले हुई प्रेस कॉन्प्रेंस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि केएल राहुल एडिलेड टेस्ट में ओपिनिंग करते ही नजर आएंंगे।
इस बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंंस में मीडिया से बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि "मैं अपने बच्चे को गोद में लेकर घर से केएल राहुल की बल्लेबाजी देख रहा था। वह शानदार खेले इसलिए उन्हें अपनी बैटिंग पोजिशन बदलने की जरूरत नहीं है। केएल इस समय उस स्थान के हकदार हैं।"
उन्होंने आगे कहा " जिस तरह से उन्होंने पर्थ टेस्ट में बल्लेबाजी की और जायसवाल के साथ उनकी साझेदारी ने उस पहली टेस्ट जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिस तरह से उन्होंने भारत के बाहर बल्लेबाजी की है, वह इसके हकदार हैं। मैं बीच में कहीं बल्लेबाजी करूंगा। यह काफी सरल निर्णय था। व्यक्तिगत रूप से यह आसान नहीं था। लेकिन टीम के लिए यह एक आसान निर्णय था।" कप्तान के इस बयान के साथ यह तय हो गया है कि केएल राहुल एडिलेड में खेले जाने वाले पिंक बॉल टेस्ट मुकाबले में भारत के लिए पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे।
गौरतलब है कि केएल राहुल ने पर्थ टेस्ट में बतौर सलामी बल्लेबाजी दोनों पारियों में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। पहली पारी में 26 रन बनाने वाले राहुल ने दूसरी पारी में 77 रनों की जूझारू पारी खेली थी।