sanjay manjrekar and irfan pathan engage in heated argument over jaiswal kohli run out in mcg test

Picture Credit: X

मेलबर्न में भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दूसरे दिन भारत ने खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन बना लिए हैं। हालांकि एक समय विराट कोहली और यशस्वी जायवाल के बीच 100 रनों की साझेदारी के दम पर भारतीय टीम बढ़िया स्थिति में थी। हालांकि दोनों खिलाड़ियों के बीच तालमेल की कमी के चलते जायसवाल को रनआउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। इस वाकये पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर और इरफान पठान के बीच तीखी बहस देखने को मिली। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

जायसवाल को रनआउट से बढ़ी भारत की मुश्किलें 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मेजबान टीम ने पहली पारी में स्टीव स्मिथ की 140 रनों की शानदार पारी के दम पर पहली पारी में 474 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया। इसके जवाब में भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए हैं। 

हालांकि शुरुआती दो विकेट गिरने के बाद कोहली और जायसवाल के बीच हुई बढ़िया साझेदारी ने भारतीय टीम को बढ़िया स्थिति में पहुंचा दिया था। एक समय भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 152 रन बना लिए थे। हालांकि पारी के 41वें ओवर में स्कॉट बौलेंड की फुल लेंथ गेंद पर जायसवाल ने मिड ऑन पर पंच किया और तेजी से रन लेने के लिए दौड़े। हालांकि उस समय दूसरे छोर पर मौजूद विराट कोहली ने फील्डर को देखते हुए सिंगल रन लेने से इनकार कर दिया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जिसके चलते जायसवाल को अपना विकेट गंवाना पड़ा। 

रनआउट में किसकी गलती इसको लेकर को आपस में भीड़े इरफान पठान और संजय मांजरेकर 

ऐसे में जायसवाल के रनआउट को लेकर संजय मांजरेकर ने कोहली को इसका दोषी बताते हुए कहा कि अगर कोहली सिंगल के लिए दौड़ते तो यह आसानी से पूरा हो जाता। वहीं इरफान पठान ने कोहली का बचाव करते हुए कहा कि उस स्थिती में कोहली को भी रनआउट होने का खतरा था। इस दौरान जब पठान अपनी बात से पीछे नहीं हटे तो मांजरेकर ने अपना आपा खो दिया। और गुस्से में कहा कि 'अगर आप मुझे नहीं बोलने दे रहे हैं तो आप ही बोलिए' दिग्गजों के बीच तीखी बहस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया।