steve smith gets hit in nets ahead of pink ball test in adelaide against india

Picture Credit: X

भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले मेजबान ऑस्ट्रेलिया की मुश्किले बढ़ गई है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ नेट्स पर अभ्यास के दौरान चोटिल होकर मैदान से बाहर जाते देखें गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ नेट्स पर अभ्यास के दौरान चोटिल होकर मैदान से बाहर जाते देखें गए हैं।

एडिलेड टेस्ट से पहले मेजबान टीम की बढ़ी मुश्किलें 

पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम के हाथों 295 रनों की करारी शिकस्त खाने के बाद पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 0-1 से पिछड़ी मेजबान ऑस्ट्रेलिया टीम की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही। पर्थ टेस्ट की पहली पारी में गोल्डन डक पर पवेलियन लौटने वाले स्टीव स्मिथ एडिलेड मैच से तीन दिन पहले नेट्स पर अभ्यास के दौरान स्टार बल्लेबाज स्टीव स्थिम चोटिल हो गए हैं। सोशल मीडिया पर स्टीव स्मिथ के नेट्स पर अभ्यास के दौरान का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। 

जिसमें स्टीव स्मिथ के चोटिल होने के बाद ऑस्ट्रेलियन टीम के फिजियो उनकी चोट को देखते नजर आ रहे हैं। दाए हाथ पर लगी इस चोट के बाद स्मिथ ने नेट छोड़कर ड्रेसिंग रूम में लौट गए है। देखना दिलचस्प होगा कि स्टीव स्मिथ की चोट कितनी गंभीर है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रही है कि हेजलवुड के बाद स्टीव स्मिथ भी एडिलेड टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। मगर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की ओर से इसकी अब तक कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है। 

तेज गेंदबाज पहले ही हो चुके हैं बाहर

गौरतलब है कि पर्थ टेस्ट की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी कराने वाले ऑस्ट्रेलियन तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट के चलते एडिलेड टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह स्कॉट बोलैंड को टीम में शामिल किया गया है। हालांकि बोलैंड भारत के खिलाफ पीएम इलेवन की ओर से कैनबरा में खेले गए पिंक बॉल अभ्यास मैच में गेंदबाजी कराते नजर आए थे। जहां उनका सामना भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने बखूबी किया था।