sam konstas reacts to shoulder charge against virat kohli

Courtesy: 7Cricket

भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इस चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की ओर से 19 वर्षीय सैम कोंस्टास ने डेब्यू किया। इस दौरान कोंस्टास ने महज 52 गेंदों पर अर्धशतकीय पारी खेलकर भारतीय गेंदबाजोंं को जमकर परेशान किया। इस दौरान भारतीय स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच मैदान में झड़प देखने को मिली। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

बीच मैदान आपस में भीड़े सैम कोंस्टास और विराट कोहली

भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग टेस्ट मुकाबले में डेब्यूडेंट सैम कोंस्टास ने विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेलते हुए मेजबान टीम को बढ़िया शुरुआत दी। इस पारी में कोंस्टास ने भारतीय घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के एक ही ओवर में रेम्प शॉट की मदद से छक्का जड़कर सभी को चौंका दिया। ऐसे में डेब्यू  टेस्ट में अर्धशतकीय पारी खेलने से पहले सैम कोंस्टास की विराट कोहली से झड़प हो गई। 

दरअसल खेले जा रहे बॉक्सिंग डे मुकाबले में जब विराट कोहली सैम कोंस्टास के बीच हल्की कहासुनी हो गई। इसके बाद ओवर खत्म होने के समय विराट कोहली ने कोंस्टास को बीच मैदान कंधे से धक्का दे दिया। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच फिर गर्मागर्मी देखने को मिली। हालांकि अंपायर और उस्मान ख्वाजा ने बीच बचाव करते हुए दोनों को शांत किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

इस वाकये पर सैम कोंस्टास ने तोड़ी चुप्पी

अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद कोंस्टास रवींद्र जडेजा की शानदार गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होकर पवेलियन लौटे। इस बीच आउट होने के कुछ देर बाद ऑस्ट्रेलियन चैनल ने सैम कोंस्टास से बातचीत की। साथ ही कोहली के साथ हुई उनकी झड़प के पारी में पूछा। इसपर कोंस्टास ने कहा "यह हम दोनों की सिर्फ भावनाएं थीं, और यह क्रिकेट में होता है।"