मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच मैचों की प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला गया। खेले गए इस डे-नाइट पिंक बॉल टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम को 10 विकेटों से करारी शिकस्त देकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने कई गलतियां की। इस आर्टिकल में हम उन तीन कारणों पर नजर डालने वाले हैं। जिनके कारण भारत को पिंक बॉल टेस्ट मुकाबले में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
एडिलेड टेस्ट में भारत की हार के तीन कारण
1. नियमित अंतराल में विकेट गिरना
पर्थ टेस्ट में शानदार नजर आ रही भारतीय बल्लेबाजी एडिलेड टेस्ट में उससे उल्टा दिखी। इस मुकाबले की दोनों पारियों में भारतीय टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती नजर आई। भारत की ओर से पहली पारी में गिल और राहुल के बीच 69 रनों की साझेदारी हुई थी। इसके अलावा दोनों पारियों में एक भी बड़ी साझेदारी नहीं हुई। इस कारण भारतीय टीम दोनों पारियों में 200 रन से कम स्कोर बोर्ड पर लगा सकी।