क्रिकेट में गेंदबाज अक्सर टीम की रीढ़ होते हैं, उनका प्रयास खेल की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं। श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने अपने करियर में 800 टेस्ट विकेट अपने दम पर टीम को कई मैच जिताए थे। मुरली ने महज 12 टेस्ट में 80 विकेट लिए थे। उन्ही के समकालीन ऑस्ट्रेलियाई स्पिन शेन वार्न अपने टेस्ट डेब्यू के बाद शुरुआती 10 टेस्ट में 70 विकेट लेकर सभी को हैरान किया था। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही कुछ गेंदबाजों पर नजर डालेंगे। जिन्होंने 2024 में अपने शानदार प्रर्दशन के दम पर टीम को मैच जीताने में अहम योगदान दिया था।
2024 में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज
3. शोएब बशीरः 49 विकेट
इंग्लैंड के युवा ऑफ स्पिनर शोएब बशीर ने 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था। 21 वर्षीय शोएब बशीर ने भारत के खिलाफ 2024 डेब्यू करने के बाद पूरे साल खेले गए 15 मैचों में 49 विकेट लेकर साल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे गेंदबाज बने। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 41 रन देकर 5 विकेट लिए थे।