1. जसप्रीत बुमराहः 71 विकेट
2024 भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के अब तक के करियर का सबसे शानदार साल रहा। इस साल बुमराह ने 13 मैचों में 14.92 की औसत से 71 विकेट लिए। हाल ही में खेली गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी बुमराह 32 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।
बुमराह के 71 विकेट अब एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बन चुके हैं। वह कपिल देव और जहीर खान के बाद एक कैलेंडर वर्ष में टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए।