2. गस एटकिंसनः 52 विकेट

gus atkinson stars as england take unassailable 2 0 lead

गस एटकिंसन ने 11 मैचों में 22.15 की औसत से 52 विकेट लिए। 26 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अपने डेब्यू पर इतिहास रचते हुए पहले ही मैच में 45 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए थे। एटकिंसन का यह बेहतरीन प्रदर्शन सालभर जारी रहा। जिसके चलते वह 2024 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर जगह बनाने में कामयाब रहे।