टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज समय लेकर बल्लेबाजी करते नजर आते हैं। इस फॉर्मेट में बल्लेबाजों की बल्लेबाजी कौशल का टेस्ट होता है। हालांकि क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे बल्लेबाज हुए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट की प्रकृति के विपरीत ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सभी को हैरान किया है।
जिन्होंन न केवल ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है। बल्कि उस दौरान शतकीय पारियां भी खेली है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही पांच बल्लेबाजों पर नजर डालने वाले हैं। जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सबसे कम गेंदों पर सैंकड़ा जड़ा है।
सबसे तेज टेस्ट शतक लगाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
5. जैक ग्रेगरी - 67 गेंद
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज जैक ग्रेगरी ने टेस्ट क्रिकेट में आज से कई बरस पहले सबसे तेज शतकीय पारी खेलकर सभी को चौंका दिया था। नवंबर 1971 को जोहान्सबर्ग में मेजबान साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ग्रेगरी ने 85 गेंदों का सामना करते हुए 119 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान ग्रेगरी ने 67 गेंदों पर शतकीय पारी खेली थी।