3. मिस्बाह उल हक - 56 गेंद
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने पाकिस्तान की ओर से सबसे तेज टेस्ट शतक का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर रखा है। मिस्बाह ने यह पारी नवंबर 2014 में यूएई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में खेली थी। इस मुकाबले की पहली पारी में 101 रनों की पारी खेलने के बाद मिस्बाह ने दूसरी पारी में महज 56 गेंदों का सामना करते हुए शतकीय पारी खेली। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 356 रनों से करारी शिकस्त दी थी।