2. सर विव रिचर्ड्स - 56 गेंद
लिस्ट में दूसरा नाम पूर्व कैरेबियन विस्फोटक बल्लेबाज सर विव रिचर्ड्स के नाम है। विव रिचर्ड्स ने अप्रैल 1986 को सेट जोहंस में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मुकाबले में महज 56 गेंदों पर सैंकड़ा जड़ा था। इस दौरान विव रिचर्ड्स ने 58 गेंदों पर 110 रनों की पारी खेलकर वेस्टइंडीज को 240 रनों से मुकाबला जीताने में अहम योगदान दिया था।