गाबा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला खेला गया। हालांकि भारी बारिश के चलते मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ। इस मैच के बाद भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। इस बीच रोहित शर्मा से प्रेस कॉन्फ्रेंस में चेतेश्व पुजारा और अजिंक्य रहाणे के करियर का लेकर सवाल किया गया। जिसका जवाब रोहित शर्मा ने मजेदार अंदाज में दिया। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
अश्विन के रिटायरमेंट पर पुजारा और रहाणे को लेकर क्या बोल गए रोहित शर्मा
ब्रिस्बेन के गाबा में भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया। हालांकि आखिरी तीन दिनों में बारिश के खलल के चलते मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इसके साथ दोनों टीमें सीरीज में 1-1 से बराबरी पर है। मैच खत्म होने के बाद भारतीय दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने सभी को चौंकाते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर दिया।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी सीरीज के बीच सन्यास लेने का ऐलान किया। इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी अश्विन के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे। ऐसे में पत्रकार ने अश्विन के सन्यास के बाद भारत के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के करियर को लेकर रोहित शर्मा से सवाल किया। ऐसे में कुछ देर दोनों खिलाड़ियों पर बात करने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि सन्यास केवल अश्विन ने लिया है। वह दोनों अनुभवी बल्लेबाज वापसी कर सकते हैं।
रोहित ने कहा " जब आप एक साथ इतना क्रिकेट खेलते हो और फिर एक के बाद एक खिलाड़ी छोड़कर जा रहे हैं तो यह देखकर थोड़ा फील तो होता है। लेकिन हम इस पर कुछ नहीं कर सकते। हम अभी भी दोस्त है और हमेशा रहेंगे। हालांकि वे हमारे दौरे पर नहीं जाते हैं। रहाणे अभी मुंबई में है तो हम अक्सर मिलते हैं। पुजारा हमेशा राजकोट में रहते हैं। हालांकि फिर भी उनसे मिलना हो जाता है।"
रोहित शर्मा ने आगे कहा "उन दोनों बल्लेबाजों ने काफी रन बनाए हैं। भारत में टीम को कई मैच जिताए हैं। उनकी कमी खलेगी। वैसे रहाणे ने सन्यास नहीं लिया है। आप लोग मुझे मरवाओगे क्या? पुजारा ने भी सन्यास नहीं लिया है। वे सिर्फ यहां नहीं है। उनके लिए दरवाजे खुले हैं।"
गौरतलब है कि अजिंक्य रहाणे ने 20 जुलाई 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेला था। वहीं केंनिंग्टन ओवल में 7 जून 2023 को अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था।