भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा मुकाबला बारिश के चलते ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इसके साथ दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर मौजूद है। हालांकि इस मैच के बाद भारतीय स्टार स्पिनर आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया। इस बीच अश्विन के संन्यास पर ऑस्ट्रेलियन कप्तान पैट कमिंस का चौंकाने वाला बयान सामने आया है।
अश्विन के रिटायरमेंट पर क्या बोल गए पैट कमिंस
गाबा में खेला गया BGT 2024 का तीसरा मुकाबला पूरी तरह बारिश से प्रभावित रहा। पहले दो दिनों के छोड़कर अगले तीन दिन बारिश ने जमकर मैच में खलल डाला। जिसके चलते पांचवें दिन मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इस मैच में पांचवें ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाकर पारी घाषित की। हालांकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 2.1 ओवर ही बल्लेबाजी कर सकी। उसके बाद बारिश और खराब रोशनी के चलते मैच ड्रॉ घोषित कर दिया गया।
इस मैच के बाद भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया। इस बीच प्रेस कॉन्प्रेंस में जब ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस से इस बारे में पूछा गया तो कमिंस ने कहा " यह निश्चित तौर पर मेरे लिए थोड़ा चौंकाने वाला रहा। वह निश्चित तौर पर बेहतरीन खिलाड़ी है। ऐसे बहुत कम ऑफ स्पिनर है जिन्होंने इतने लंबे समय तक प्रदर्शन के दम पर अपनी छाप छोड़ी हो। इनकी गिनती दुनिया के महान खिलाड़ियों में की जाएगी। वह हमेशा शानदार प्रतिद्वंधी रहे। ऑस्ट्रेलिया और भारत में हमारे और उसके बीच काफी रोचक प्रतिस्पर्धा रही। हमारी टीम उनका बहुत सम्मान करती है।"
गौरतलब है कि सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। उस मुकाबले में दोनों टीमें जीतने की मंशा से उतरेगी।