जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में शतकीय पारी खेलने वाले भारत के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज पिछले दो टेस्ट मुकाबलों में बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे। गाबा टेस्ट की पहली पारी में महज 3 रन बनाने वाले विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रलिया के खिलाफ भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में विराट कोहली ने पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और हेड कोच राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने कोहली
पूर्व कप्तान और बल्लेबाजी के दिग्गज विराट कोहली पूर्व कप्तान और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। कोहली ने सोमवार, 16 दिसंबर, 2024 को प्रतिष्ठित गाबा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन एक महत्वपूर्ण रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस मैच में बल्लेबाजी करने आए कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी फॉर्मेट में अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं, जो महान सचिन तेंदुलकर के 110 के बाद दूसरा सबसे बड़ा मैच है।
इस बीच गाबा में जब कोहली बल्लेबाजी करने के लिए उतरे तब भारत 6 रनों के स्कोर पर 2 विकेट गंवाकर मुश्किल स्थिति में मौजूद था। उनसे पहले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 4 रन और शुभमन गिल 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के चौथे दौरे पर आए कोहली से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके। कोहली ने16 गेंदों में 3 रन बनाने के बाद एक बार फिर चौथी या पांचवीं स्टंप लाइन डिलीवरी की गेंद पर कवर ड्राइव लगाने के चक्कर में विकेट के पीछे कैच थमा बैठे।
हालांकि इस दौरान कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने का राहुल द्रविड़ का महत्वपूर्ण रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रहे। कोहली और द्रविड़ 2,166 रनों पर बराबरी पर थे और बोर्ड पर अपने पहले रनों के साथ, द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।
कोहली के नाम अब टेस्ट फॉर्मेट में 46.12 की औसत से 2,168 रन हैं, जिसमें 9 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। राहुल द्रविड़ ने 38.67 की औसत से 2,166 रन बनाए जिसमें दो शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। कोहली अब केवल सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण से पीछे हैं, जिन्होंने क्रमशः 3,630 और 2,434 रन बनाए हैं।