
मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मुकाबले में भारत के हरफनमौला खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी ने शतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया है। बॉक्सिंग डे टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन नीतीश रेड्डी ने लड़खड़ाती भारतीय पारी को संभालते हुए बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया। वह सबसे कम उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस आर्टिकल में हम ऑस्ट्रेलिया में शतक बनाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाजों पर एक नजर डालेंगे।
ऑस्ट्रेलिया में शतक बनाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज
1. सचिन तेंदलुकर - 18 साल 253 दिन

भारत में अपने शानदार क्रिकेट करियर की बदौलत भगवान की उपाधि हासिल कर चुके सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर में कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए हैं। आज ही सचिन तेंदुलकर सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर काबिज है। हालांकि सचिन तेंदुलकर ने 1992 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 18 साल और 253 दिन की उम्र में शतक जड़कर। यह कारनामा करने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बने थे।



