भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियन कप्तान पैट कमिंस ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है। कमिंस ने अब तक खेले गए 3 टेस्ट मैचों में 87.3 ओवर में 525 गेंदें कराते हुए 14 विकेट अपने नाम किए है। इससे पहले भी एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में कमिंस ने पांच विकेट हॉल लेते हुए ऑस्ट्रलिया को सीरीज में 1-1 बराबरी में लाने के लिए अहम भूमिका निभाई है। हालांकि क्रिकेट इतिहास में इनसे पहले भी कुछ गेंदबाज कप्तानों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीताने में अहम योगदान दिया है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही तीन गेंदबाजों पर एक नजर डालेंगे। जिन्होंने बतौर कप्तान सर्वाधिक विकेट लिए हैं।
बतौर कप्तान सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीन गेंदबाज
1. इमरान खान (पाकिस्तान) - 187 विकेट
पाकिस्तान के महान ऑलराउंडर इमरान खान ने कप्तान के रूप में 48 टेस्ट मैचों में 187 विकेट लिए, जिसमें पाकिस्तान की कुछ सबसे यादगार जीत हुई। उनके रिकॉर्ड में 12 बार पांच विकेट लेना शामिल है। उनकी कप्तान में पाकिस्तान ने 1992 वनडे वर्ल्ड कप में खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में इमार खान पाकिस्तान इतिहास के महानत्तम कप्तानों में से एक माने जाते रहे हैं।
2. रिची बेनौड (ऑस्ट्रेलिया) - 138 विकेट
रिची बेनॉड ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान के रूप में 28 टेस्ट में 138 विकेट लिए थे। उनकी कप्तानी के समय से भी क्रिकेट इतिहास में ऑस्ट्रेलिया टीम की अद्भुत जीतों की शुरुआत हुई। दिग्गज लेग स्पिनर बेनॉड ने ऑस्ट्रेलिया को 1958-59 में एशेज हासिल करने में बतौर कप्तान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, और 1960-61 की सीरीज में गाबा में इंग्लैंड के खिलाफ 72 रन देकर 7 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया था। बेनॉड की कप्तानी में शानदार फील्ड प्लेसमेंट और कसी हुई गेंदबाजी परिवर्तनों के लिए जानी जाती रही हैं।
3. पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) - 118 विकेट
वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया कप्तानी कर रहे पैट कमिंस हाल के दिनों में सबसे प्रभावी गेंदबाजी कप्तानों में से एक बन गए हैं। कप्तान के रूप में कमिंस ने अब तक 28 टेस्ट में 118 विकेट हासिल किए है। बतौर कप्तान कमिंस ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी आक्रमण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। सभी परिस्थितियों में लंबे समय तक गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं।