virat kohli 1731654286800 original

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे लोकप्रिय नामों में से एक हैं। कोहली ने अपने क्रिकेट करियर में कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। हालांकि कोहली पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। जिसके चलते इस स्टार बल्लेबाज के टेस्ट औसत में भारी गिरावट आई है। 2012 में, कोहली ने 25.06 की औसत से सिर्फ 376 रन बनाए हैं, जो उनके करियर में एक कैलेंडर वर्ष में तीसरा सबसे कम टेस्ट औसत रहा है।

वहीं कोहली ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में कोहली ने चार पारियों में 41 की औसत और एक शतक के साथ 123 रन बनाए हैं। हालांकि इस साल भी कोहली का बेहद साधारण रहा है, जिसके चलते उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। 

कोहली ने नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

हालांकि कोहली ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक बनाया था लेकिन पहली पारी में उनका रिकॉर्ड खराब रहा है। दाएं हाथ के इस भारतीय बल्लेबाज ने इस साल यानी 2024 में टेस्ट मैचों की पहली पारी में केवल 13.22 का औसत से रन बनाए हैं।इसके साथ कोहली गेंदबाजों से भरी सबसे कम पहली पारी के औसत वाले बल्लेबाजों की अनचाही लिस्ट में शामिल हो गए हैं। 

हालांकि इस लिस्ट में कोहली अकेले बल्लेबाज नहीं है उनके अलावा कीवी विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल भी शामिल है। इनके अलावा टीम साउथी, मैट हेनरी और मिशेल स्टार्क इस लिस्ट में शामिल तीन गेंदबाज है। कोहली की तुलना में स्टार्क और हेनरी का औसत बेहतर है। 

विराट कोहली ने 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से लेकर बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भाग लिया। जिनमें कोहली ने पहली पारी में 46,6,47.0,1,4,5,7 और 3 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने केवल एक अर्धशतक और एक-एक शतक बनाया।

2024 में पहली पारी में सबसे कम औसत वाले खिलाड़ी (कम से कम 100 रन)

टॉम ब्लंडेल - 13.17

टिम साउदी - 13.18

विराट कोहली - 13.22

मैट हैनरी - 15.78 

मिचेल स्टार्क - 16.00