india probable xi for 2nd bgt test vs australia sportstiger

भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला 6 से 10 दिसंबर के बीच एडिलेड के एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इस पिंक बॉल टेस्ट मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो चुकी है। वहीं चोट के चलते पर्थ टेस्ट से बाहर हुए भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भी एडिलेड टेस्ट में खेलते नजर आएंगे। ऐसे में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होना तय है। इस आर्टिकल में हम एडिलेड टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डालेंगे। 

पिंक बॉल टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन 

ओपनर बल्लेबाज: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल 

kl rahul yashasvi jaiswal sportstiger 1

पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय टीम को बेहतरीन शुरुआत देने वाली सलामी जोड़ी का पिंक बॉल टेस्ट में इसी पोजिशन पर खेलना तय है। इसकी पुष्टी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर चुके हैं। केएल राहुल ने पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 26 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में 77 रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीं पहली पारी में डक पर आउट होने वाले जायसवाल ने दूसरी पारी में 297 गेंदों का सामना करते हुए 161 रनों की शानदार पारी खेली थी।