ऑलराउंडर: नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर
वहीं ऑलराउंडर्स की बात करें तो पर्थ टेस्ट में गेंद के साथ-साथ बल्ले से अपना योगदान देने वाले नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर एडिलेड टेस्ट में भी बल्ले से कमाल दिखाते नजर आएंगे। दोनों ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में क्रमश: 38 और 29 रनों का योगदान दिया है। रेड्डी ने पहली पारी में भी 41 रनों की खेली थी।