मीडिल ऑर्डर: शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
पर्थ टेस्ट में चोट के चलते बाहर हुए शुभमन गिल एडिलेड टेस्ट में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। ऐसे में देवदत्त पड्डिकल की जगह उनका खेला तय है। वहीं इनके बाद पर्थ टेस्ट के शतकवीर विराट कोहली मैदान पर नजर आएंगे। कोहली ने 143 गेंदों का सामना करते हुए 100 रनों की पारी खेली थी।
इनके अलावा पर्थ टेस्ट में अनउपलब्ध रहे कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में ओपनिंग की जगह पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। इससे पहले भी रोहित शर्मा कई मौकों पर नंबर 5 और 6 पर बल्लेबाजी कर चुके हैं। ऋषभ पंत भारतीय मध्यक्रम की रीढ़ की हड्डी बनते हुए एडिलेड टेस्ट में अपने विकराल रूप दिखा सकते हैं।