ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई भारत की टी-20 सीरीज में हार्दिक पांड्या ने 29.50 की औसत से चार मैचों की 3 पारियों में 59 रन बनाए। साथ ही इतनी ही पारियों में 2 विकेट चटकाने में कामयाब रहे। वहीं नीतीश कुमार रेड्डी ने अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। उस सीरीज के पहले मैच में नाकाम होने के बाद रेड्डी ने 34 गेंदों पर 74 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर भारत को मैच जीताने में अहम योगदान दिया। इसके साथ ही गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए। अक्षर पटेल का प्रदर्शन साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी सीरीज में साधारण ही रहा था।