मध्यक्रम बल्लेबाज: तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह 

tilak varma suryakumar yadav c rinku singh

भारत के लिए तिलक वर्मा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। तिलक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई आखिरी टी-20 सीरीज में 140 की औसत से 198.58 की स्ट्राइक रेट से 280 रन बनाए। वहीं उनके बाद नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव और पांच पर रिंकू सिंह अपना दम दिखाते नजर आएंगे। हालांकि पिछली सीरीज में रिंकू का बल्ला खामोश नजर आया था। रिंकू 4 मैचों की 3 पारियों में 8.67 की औसत से 26 रन बनाए।