भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से बॉक्सिंग टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। क्रिसमस के अगले दिन खेले जाने वाले इस रोमांचक मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया मुकाबला जीत कर सीरीज में बढ़त बनाने की मंशा से उतरेगी। अब तक खेले गए बॉक्सिंग टेस्ट मुकाबले में भारत, मेजबान ऑस्ट्रेलिया समेत कई टीमों के दिग्गज खिलाड़ियों ने बड़ी पारियां खेली है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही पांच खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालेंगे। जिन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर रखा है।
बॉक्सिंग डे टेस्ट में सबसे बड़ी पारियां खेलने वाले पांच बल्लेबाज
5. सुनील गावस्कर - 236 रन
भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर बॉक्सिंग डे टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें पायदान पर मौजूद है। गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1983 में चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 425 गेंदों का सामना करते हुए 236 रनों की नाबाद पारी खेली थी। उनकी इस पारी में 23 चौके शामिल थे। उनका बॉक्सिंग डे टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी रिकॉर्ड अगले 41 बरसों तक कायम रहा।